( April 8, 2020 )
नयी दिल्ली 08 अप्रैल (वार्ता) गैर सरकारी संगठन स्माइल फाउंडेशन ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बीच बच्चों मे तनाव और चिंता को कम करने के लिये एक सप्ताह तक चलने वाली चित्रकला परियोजना का आयोजन किया है।
स्माइल फाउंडेशन केे कार्यकारी ट्रस्टी और सह संस्थापक संतानु मिश्रा ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि यह परियोजना मुख्य रुप से कला चिकित्सा के लाभों को ध्यान में रखते हुये बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में बच्चों में उदासी और अनिश्चितता के माहौल में उनके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने व्यस्त रखने के लिये इस परियोजना आयोजित किया है।
Source: http://www.univarta.com/story/India/news/1946305.html